आईइएसओ में एलन के 2 स्टूडेंट्स करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

0
1133

कोटा। जियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित 13वें इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलंपियाड (आईईएसओ) का फाइनल राउण्ड रिपब्लिक ऑफ कोरिया के देगू में आयोजित होने जा रहा है। आईएसओ के फाइनल में पूरे देश से चार सदस्यीय विद्यार्थियों की टीम भारत का प्रतिनधित्व करेगी।

निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि इसमें दो विद्यार्थी एलन से हैं। परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी अनुज जैन व तेजस कुमार ने सफलता प्राप्त की है। आईइएसओ चार चरणों में होता है, प्रथम चरण में सभी विद्यार्थियों को नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा देनी होती है, जिसमें टॉप 35 विद्यार्थियों का चयन होता है।

इस परीक्षा में भूमंडल, खगोल, वायुमंडल व जलमंडल पर आधारित सवाल पूछे जाते हैं। द्वितीय लेवल में चयनित सभी विद्यार्थियों को ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेने के लिए बैंगलुरू जाना होगा, जहां 18 दिन की ट्रेनिंग के बाद फाइनल इंटरनेशनल लेवल के लिए 4 स्टूडेंट्स की भारतीय टीम तैयार की जाती है।