मुनाफावसूली से सेंसेक्स 184 अंक फिसला, निफ्टी भी लुढ़का

0
824

नई दिल्ली। इस समय अपने उच्चतम स्तर पर चल रहे भारतीय शेयर बाजार मुनाफावसूली के कारण कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 184 अंकों की गिरावट के साथ 40,083 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 66 अंकों की गिरावट के साथ 12,021 अंकों पर बंद हुआ। सेंसेक्स में ऑटो और टेक कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में आईडीबीआई बैंक 7.72 फीसदी, वबाग 5.04 फीसदी, हेरीटेज फूड 4.77 फीसदी, बलरामपुर चीनी मिल्स 4.70 फीसदी, एडवांस्ड एन्जाइम टेक्नोलॉजी 4.55 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में डॉ. रेड्डीज लैब 1.54 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.26 फीसदी, यूपीएल 0.98 फीसदी, सिप्ला 0.91 फीसदी, वीईडीएल 0.88 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में वक्रांगी 8.32 फीसदी, जूबिलेंट 5.75 फीसदी, डीबीएल 5 फीसदी, मनपसंद बेवरेजेस 4.91 फीसदी, इंडिया सीमेंट 4.85 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट 2.95 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.92 फीसदी, इंफोसिस 1.15 फीसदी, बीपीसीएल 1.03, टीसीएस 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।