पानी के अंदर कमाल की फ़ोटोग्राफी करता है ये स्मार्टफोन, देखें वीडिओ

0
785

नई दिल्ली। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अपने डिवाइस को पानी से बचाकर रखना एक बड़ी चुनौती होता है। कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स बेशक वॉटरप्रूफ होने का दावा करते हों लेकिन इनकी मदद से पानी के अंदर (अंडरवॉटर) फ़ोटोग्राफी करने की कोशिश शायद ही कोई यूजर करेगा। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Ulefone की ओर से लॉन्च दमदार फ्लैगशिप डिवाइस Armor 6E ऐसे में सबको चौंका रहा है।

यह डिवाइस न सिर्फ वॉटरप्रूफ है बल्कि बिना किसी दिक्कत के पानी के अंदर बेहतरीन फटॉग्रफी कर सकता है। Ulefone ने इस फोन का एक विडियो भी शेयर किया है। कंपनी की ओर से शेयर किए गए विडियो में दिख रहा है कि अंडरवॉटर मोड में डिस्प्ले पर पानी के प्रेशर से स्मार्टफोन पर कोई एक्सीडेंटल टच नहीं हो रहे हैं।

करीब 30 मिनट तक 10 मीटर गहरे पानी के अंदर फोटोज क्लिक करने और विडियो शूट करने के बाद भी फोन बेहतरीन काम कर रहा है। साथ ही इसे ऑपरेट करना भी बहुत आसान है। डिवाइस का वॉल्यूम अप बटन फोटोज क्लिक करने और वॉल्यूम डाउन बटन विडियो रिकॉर्ड करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप फ्रंट कैमरा पर स्विच करना चाहें तो इसके लिए वॉल्यूम डाउन बटन को लॉन्ग प्रेस करना (थोड़ी देर दबाकर रखना) होगा।

पानी में आप आसानी से एक हाथ से ही इसे ऑपरेट कर सकते हैं। वॉटरप्रूफिंग और अंडरवॉटर मोड में फ़ोटोग्राफी के अलावा Armor 6E में कई दमदार स्पेसिफिकेशंस यूजर्स को मिल रहे हैं। यह डिवाइस 6.2 इंच फुलएचडी+ नॉच डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें Helio P70 AI प्रोसेसर 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप यूजर्स को मिलता है। इस सेटअप में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन में बड़ी 5000mAh की बैटरी दी गई है। बड़ी बैटरी के चलते डिवाइस को लंबे वक्त तक यूज किया जा सकता है और अच्छा बैटरी बैकअप मिल जाता है। सिक्यॉरिटी के लिए डिवाइस में फेस और फिंगरप्रिंट अनलॉक दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ मिलता है। यह डिवाइस फिलहाल चीन में ही उपलब्ध है और ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन की कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है और 199.99 डॉलर (करीब 14,000 रुपये) रखी गई है।