नई दिल्ली।अगर आप जीमेल, गूगल मैप्स, सर्च या फिर गूगल की किसी भी दूसरी सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि आपसे जुड़ी काफी सारी जानकारियां भी इसके सर्वर पर स्टोर होंगी।
ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि जब आप इस दुनिया में नहीं रहेंगे तो सर्वर पर स्टोर हो रही इन जानकारियों का और खासकर जीमेल अकाउंट का क्या होगा? अगर नहीं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक ऐसा ऑप्शन भी है जिसके जरिए आपके मरने के बाद या फिर एक लंबे समय तक अकाउंट का इस्तेमाल न करने पर आपका गूगल अकाउंट ऑटोमैटिक डिलीट हो जाएगा। जानें इसका तरीका…
- सबसे पहले myaccount.google.com पर जाएं।
- इसके बाद Data & personalization पर क्लिक करें।
- स्क्रॉल डाउन करके Make a plan for your account ऑप्शल सिलेक्ट करें।
- इसके बाद Start पर क्लिक करें।
दरअसल, यह एक ऑप्शन है जिसमें आपको तय करना होता है कि कितने समय तक आपका अकाउंट इनऐक्टिव रहने पर इसे कंपनी को ओर से डिलीट कर दिया जाए। स्टार्ट पर क्लिक करने के बाद ही आपके सामने इनऐक्टिव अकाउंट मैनेजर का पेज नजर आएगा, जिसमें आपको 3 महीने, 6 महीने, 12 महीने और 18 महीने तक के 4 ऑप्शन नजर आएंगे।
आप इनमें से कोई भी एक ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते है, मान लीजिए आपने 12 महीने का ऑप्शन सिलेक्ट किया। ऐसे में लगातार 12 महीने तक आपके अकाउंट में आपकी ओर से कोई भी ऐक्टिविटी न होने पर इसे डिलीट कर दिया जाएगा। खास बात यह है कि आपके द्वारा डिसाइड किए गए पीरियड के खत्म होने से महज एक महीने पहले आपसे SMS और जीमेल के जरिए आपसे संपर्क किया जाएगा, इसके बाद ही कोई ऐक्शन लिया जाएगा।
आप चाहें तो इसमें उन 10 लोगों के नाम भी ऐड कर सकते हैं, जिन्हें कंपनी की ओर से यह नोटिफिकेशन मिल जाएगा कि आपका अकाउंट इनऐक्टिव कर दिया गया है। इसके अलावा आप ऑटो रिप्लाई का ऑप्शन भी सेट कर सकते हैं, जिसके तहत आपको मेल भेजने वाले शख्स के पास ऑटौमैटिकली एक रिप्लाई पहुंच जाएगा कि आप अब यह मेल अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।