पेट्रोल, डीजल के दाम बेलगाम, जानिए आज की कीमत

0
847

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है। 23 मई को आए नतीजों के बाद एनडीए और बीजेपी को भारी बहुमत मिला है। जहां एक तरफ सरकार बनाने की कवायद चल रही है वहीं दूसरी तरफ आम आदमी के जेब पर बोझ बढ़ गया है।

दरअसल, 23 मई के नतीजों के दिन से लेकर अब तक तीन दिनों में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। इन चार दिनों में देश में पेट्रोल जहां 52 पैसे महंगा हो गया है वहीं डीजल के दाम 44 पैसे बढ़ गए हैं।

आज देश में पेट्रोल जहां 10 पैसे महंगा हो गया है वहीं डीजल के दाम में कोईं बदलाव नहीं हुआ है। इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.77 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 66.64 रुपए लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 77.38 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 69.83 रुपए लीटर मिल रहा है।

चेन्नई में पेट्रोल 74.50 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 70.45 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 73.83 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 68.40 रुपए लीटर बिक रहा है।