नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद भारतीय तेल बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी आई है। क्रूड ऑयल के भाव में भी तेजी के कारण शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 14-15 पैसे की बढ़ोतरी हुई जबकि डीजल की कीमतों में 16 से 17 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई।
राजधानी दिल्ली में 14 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 71.39 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 14 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 77.00 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 14 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 73.46 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 15 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 74.10 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
राजधानी दिल्ली में 16 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल 66.45 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में डीजल 17 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 69.63 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में डीजल 16 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 68.21 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं चेन्नई में डीजल 17 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 70.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
क्रूड ऑयल के भाव में भी तेजी
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के भाव में भी तेजी आई है। शुक्रवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.24 फीसदी की उछाल के साथ 58.63 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। वहीं ब्रेंट क्रूड 1.27 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 68.62 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर देखा गया।