बूंदी। जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवार्र करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग, बूंदी में पदस्थापित डिप्टी डायरेक्टर मिथलेश जैन को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई डिप्टी एसपी तरुणकांत सोमानी के नेतृत्व में टीम ने की।
डीएसपी तरुण सोमानी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मिथलेश जैन के खिलाफ इसी विभाग में कार्यरत महिला सुपरवाइजर ने एसीबी में 17 मई को शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि उसके अधीन दो सेक्टरों के 56 आंगनबाड़ी केंद्रों से मासिक वसूली के तौर पर 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई।
शिकायत केसत्यापन के बाद एसीबी ने सोमवार को ट्रेप रचा। सुपरवाइजर पीड़िता रिश्वत की 10 हजार रुपए रकम लेकर मिथिलेश सोमानी के पास उनके ऑफिस पहुंची। जहां रिश्वत की रकम लेते ही एसीबी ने उसे धरदबोचा।