नई दिल्ली। लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने फोर्थ जनरेशन X5 एसयूवी भारत में लॉन्च कर दी। भारत में इस कार की शुरुआती कीमत 72.90 लाख रुपये है। 2019 BMW X5 को भारत में ही चेन्नई के एक प्लांट में असेंबल किया गया है। यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों ऑप्शंस में उपलब्ध है। डीलरशिप्स पर डीजल वेरियंट्स आज से अवेलेबल होगा। पेट्रोल वेरियंट कुछ समय बाद उपलब्ध होगा।
इस कार की डिजाइन की बात करें तो इस कार में रिस्टाइल्ड फ्रंट बंपर दिया गया है जिसके साथ किडनी डिजाइन ग्रिल्स, नई हेडलाइट्स और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। रियर में LED टेललाइट्स और रिस्टाइल्ड रियर बंपर दिए गए हैं। पेट्रोल मॉडल के M Sports में ज्यादा अग्रेसिव डिजाइन थीम्स दी गई है।
BS6 कंप्लायंट पेट्रोल इंजन
इस कार के X5 xDrive30d मॉडल में 265hp/620Nm, 3 लीटर, सिक्स सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। वहीं xDrive40i मॉडल में 40hp/450Nm, 3 लीटर, सिक्स सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है।
इन इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो कार के चारों हिस्सों में BMW के एक्स ड्राइव ऑल वीइल सिस्टम के जरिए पावर ट्रांसमिट करता है। इसके साथ अडैप्टिव एयर सस्पेंसन भी दिया गया है। पेट्रोल इंजन BS6 कंप्लायंट है। यह कार तीन मेटेलिक एक्सटीरियर फिनिश मिनरल वाइट, पाइथॉनिक ब्लू और ब्लैक सेफायर के साथ आती है।
ज्यादा इंटीरियर स्पेस
नई X5 पुराने मॉडल से हर डायमेंशन में बड़ी है। यानी इस कार में पहले से ज्यादा इंटीरियर स्पेस है। स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट्स के चलते इस कार के इंटीरियर का स्पेस 650 लीटर से 1,870 लीटर हो गया है।
नई X5 में नया डैशबोर्ड ले आउट दिया गया है जिसमें दो 12.3 इंच डिजिटल स्क्रीन्स दी गई हैं। एक स्क्रीन ने आउटगोइंग मॉडल के एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को नई फुल डिजिटल यूनिट से रिप्लेस किया है। दूसरी स्क्रीन इंफोटेंटमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इसे भी अपडेट किया है।
पार्किंग असिस्टेंट प्लस
नई X5 में कंपनी का पार्किंग असिस्टेंट प्लस दिया गया है जिससे इस कार को सेल्फ पार्किंग फीचर मिलता है। इस कार को पिछला मेजर अपडेट 2014 में मिला था। जिसके चलते यह कार Mercedes GLE, Audi Q7, Volvo XC90 जैसी कारों से पिछड़ रही थी। अब इस नए अपडेट के साथ कंपनी इन ब्रैंड्स के लिए चुनौती पेश करेगी।