डीसीएम श्रीराम का शेयर 12 फीसदी मजबूत, अच्छे रिजल्ट से मिला बूस्ट

0
2522

नई दिल्ली। डीसीएम श्रीराम के एक दिन पहले आए अच्छे नतीजों से उसके शेयर को अच्छा बूस्ट मिला। गुरुवार को कंपनी का शेयर लगभग 12 फीसदी की मजबूती के साथ 484 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में तेजी सीमित हो गई और फिलहाल कंपनी का शेयर 8.50 फीसदी की बढ़त के साथ 471 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

6 गुना बढ़ा प्रॉफिट
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कंपनी ने अपने मार्च, 2019 में समाप्त तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था, जिसमें कंपनी का प्रॉफिट लगभग 6 गुना बढ़कर 293 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया। वहीं बीते साल समान तिमाही यानी जनवरी-मार्च, 2018 के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 51 करोड़ रुपए रहा था।

ऐसी रही शेयर की चाल
शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत के साथ डीसीएम श्रीराम (DCM Shriram) का शेयर एक दिन पहले के क्लोजिंग प्राइस 433 रुपए की तुलना में 475 रुपए पर खुला, जो कुछ ही देर में 484 रुपए के दिन के हाई पर पहुंच गया।

रेवेन्यू में 21 फीसदी की बढ़त
वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही के दौरान डीसीएम श्रीराम (DCM Shriram) का ऑपरेशनल रेवेन्यू 21 फीसदी की बढ़त के साथ 1,888 करोड़ रुपए रहा। वहीं कंपनी का डेप्रिशिएशन, इंटरेस्ट और टैक्स पूर्व प्रॉफिट 5 गुना बढ़कर 439 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया, जबकि बीते साल समान अवधि के दौरान यह आंकड़ा 95 करोड़ रुपए रहा था।

इन वजहों से बढ़ा प्रॉफिट
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘विस्तार, एकीकरण, कॉस्ट में कमी से संबंधित पहलों से कंपनी को अपने ऑपरेटिंग और रिटर्न प्रोफाइल को मजबूत बनाने में मदद मिली है।’ कंपनी ने कहा कि उसके केमिकल बिजनेस का अच्छा प्रदर्शन भी लगातार जारी है। वॉल्यूम ग्रोथ के साथ ही बिजनेस में भी सुधार हो रहा है।