सोना मामूली महंगा, चांदी के दाम गिरे, जानिए आज के दाम

0
793

नई दिल्ली/ कोटा वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच स्थानीय जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपए चढ़कर एक बार फिर 33,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी 50 रुपए लुढ़ककर 38,700 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

विदेश से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को सोना हाजिर 4.20 डॉलर टूटकर 1,281.60 डॉलर प्रति औंस रह गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1,283.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना के मद्देनजर पिछले कारोबारी दिवस पर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने वाली पीली धातु पर सोमवार को मुनाफा वसूली का दबाव रहा। अ

मेरिकी फेडरल रिजर्व इस सप्ताह नीतिगत दरों पर बैठक कर रहा है। संभावना है कि वह ब्याज दरों में वृद्धि का सिलसिला तोड़ते हुये इसमें कटौती कर सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर फिसलकर 14.97 डॉलर प्रति औंस रह गई।

स्थानीय बाजार में सोने की जेवराती मांग मजबूत रही। इससे सोना स्टैंडर्ड 30 रुपए चमककर 33,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर इतनी ही गिरावट बढ़त के साथ 32,830 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर स्थिर रही। चांदी की औद्योगिक ग्राहकी कमजोर रहने से उस पर दबाव रहा।

चांदी हाजिर 50 रुपए फिसलकर 38,700 रुपए प्रति किलोग्राम रह गयी। चांदी वायदा 270 रुपए लुढ़ककर 37,250 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर मजबूती से टिके रहे।

कोटा सर्राफा
चांदी 38700 रुपये प्रति किलोग्राम
सोना केटबरी 33000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38500 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 3316 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38680 रुपये प्रति तोला।