औंधे मुंह गिरे बाजार, सेंसेक्स 495 अंक लुढ़क कर 39 हजार से नीचे बंद

0
971

नई दिल्ली। कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और कंपनियों के चौथी तिमाही के मिलजुले नतीजों के निवेशकों में छाई मुनाफावसूली के कारण भारत शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन औंधे मुंह गिरे। भारी बिकवाली के चलते बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 495 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 39 हजार से नीचे आते हुए 38,645 अंकों पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 158 अंकों की गिरावट के साथ 11,600 से नीचे गिरकर 11,594 अंकों पर आकर बंद हुआ।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में केपीआर मिल्स में 6.21 फीसदी, ALEMBIC फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड में 5.07 फीसदी, जीएचसीएल में 4.68 फीसदी, राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड में 4.56 फीसदी और Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड में 3.22 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी में टेक महिंद्रा में 0.82 फीसदी, विप्रो में 0.77 फीसदी, पावरग्रिड में 0.69 फीसदी, टीसीएस में 0.69 फीसदी और इंफोसिस में 0.54 फीसदी की तेजी रही।

इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में पीसी ज्वैलर्स में 11.02 फीसदी, डीएचएफएल में 10.91 फीसदी, रिलायंस कैपिटल में 10.71 फीसदी, टाटा स्टील में 9.14 फीसदी और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 9.02 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी में बीपीसीएल में 4.40 फीसदी, आईओसी में 3.27 फीसदी, भारती एयरटेल में 2.38 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 2.13 फीसदी और यस बैंक में 2.09 फीसदी की गिरावट रही।