चांदी चमकी, सोना मामूली सस्ता, जानिए आज की कीमत

0
822

नई दिल्ली/ कोटा आभूषण निर्माताओं की ओर से सुस्त मांग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को 20 रुपए टूटकर 32,670 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं, औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी 100 रुपए चमककर 38,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। गुड फ्राइडे के कारण शुक्रवार को विदेशों में बाजार बंद रहे।

कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर ग्राहकी सुस्त रही। इससे सोना स्टैंडर्ड 20 रुपए फिसलकर 32,670 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर 30 रुपए गिरकर 32,500 रुपए प्रति ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर टिकी रही। स्थानीय बाजार में सफेद धातु की औद्योगिक मांग में आज सुधार हुआ।

चांदी हाजिर 100 रुपए चमककर 38,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। यह 10 अप्रैल के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। चांदी वायदा 37,230 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

कोटा सर्राफा
चांदी 38400 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 32700 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38140 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 32860 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38330 रुपये प्रति तोला।