मुंबई। शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 135.36 अंकों (0.34%) की गिरावट के साथ 39,140.28 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.35 अंकों (0.29%) की गिरावट के साथ 11,752.80 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,487.45 का उच्च स्तर, जबकि 39,083.16 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 11,856.15 का उच्च स्तर और 11,738.50 का निचला स्तर छुआ। बीएसई पर आठ कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 23 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 19 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और 31 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गई।
इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई पर रिलांयस के शेयर में सर्वाधिक 2.79 फीसदी, टाटा मोटर्स में 2.32 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 2.20 फीसदी एशियन पेंट में 0.77 फीसदी और टीसीएस के शेयर में 0.61 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर रिलायंस के शेयर में सर्वाधिक 3.15 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 2.88 फीसदी, टाटा मोटर्स में 2.30 फीसदी, बीपीसीएल में 1.52 फीसदी और विप्रो के शेयर में 1.30 फीसदी की तेजी देखी गई।
इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 4.18 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 3.51 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 2.86 फीसदी, टाटा स्टील में 1.77 फीसदी और एलऐंडटी के शेयर में 1.57 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। NSE पर इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस के शेयर में सर्वाधिक 4.44 फीसदी, यस बैंक में 4.09 फीसदी, हिंडाल्को में 3.70 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 3.54 फीसदी और इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.17 फीसदी की गिरावट देखी गई।