यूट्यूब ला रहा है नॉन-प्रीमियन यूजर्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड

0
1207

नई दिल्ली।यूट्यूब प्रीमियम लॉन्च के साथ ही ऐड-फ्री विडियो वॉचिंग और पिक्चर-इन-पिक्चर जैसे कई फीचर्स प्रीमियम यूजर्स को दिए गए हैं। अब पिक्चर-इन-पिक्चर (पीआईपी) मोड को नॉन-प्रीमियन यूजर्स के लिए भी रोल-आउट किया जा रहा है। यूएस से बाहर के नॉन-प्रीमियम यूजर्स को यह फीचर लेटेस्ट अपडेट्स में मिल रहा है।

फिलहाल यह फीचर इटली में नॉन-प्रीमियम यूजर्स को मिलना शुरू हुआ है और उम्मीद है कि बहुत जल्द इसे बाकी देशों में भी रोल-आउट किया जाएगा। GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को इनेबल करने का ऑप्शन यूजर्स को यूट्यूब के ऐंड्रॉयड ऐप की सेटिंग्स>जनरल मेन्यू में जाने के बाद मिलेगा।’

हालांकि, यह ऑप्शन केवल उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जिनके स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो या फिर इसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन कर रहे हैं। गूगल सपॉर्ट पेज के मुताबिक, यूएस में नॉन-पेइंग यूजर्स ऐड्स के साथ पीआईपी प्लेबैक का लुत्फ उठा सकते हैं। यूट्यूब प्रीमियम का ऐक्सेस न होने पर भी यूजर्स कोई विडियो चलाकर ऐप से एग्जिट कर सकते हैं और विडियो चलता रहेगा।