नई दिल्ली। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म whatsapp फेक न्यूज को नियंत्रित करने के लिए एक नया कदम उठाने की तैयारी में है। whatsapp जल्द ही ग्रुप सेटिंग्स में ‘अक्सर फॉरवर्ड किए गए’ संदेशों को रोकने का विकल्प देगा।
whatsapp फिलहाल दो नए फीचर्स पर काम कर रहा है। पहली विशेषता ‘फॉरवर्डिंग इंफो’ है। इससे यूजर को पता चल सकेगा कि मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है। दूसरी विशेषता ‘बार-बार फारवर्ड’ है, जिसमें एडमिन को ग्रुप में इस तरह के संदेशों को पोस्ट करने पर रोक लगाने का अधिकार होगा।
ग्रुप का कोई सदस्य एडमिन द्वारा रोके जाने के बाद समूह को परोक्ष रूप से फारवर्ड मैसेज पोस्ट नहीं कर सकेगा। चार या अधिक बार फारवर्ड मैसेज को फ़ॉर्वर्डली माना जाएगा।हालांकि, यूजर अपने फोन में उस मैसेज को सहेज सकेगा और उसे नए संदेशों की तरह समूह में पोस्ट कर सकेगा।
whatsapp का मानना है कि इससे संदेश की गति को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।whatsapp ने इस फीचर को अभी टेस्टिंग के लिए बीटा वर्जन में लॉन्च किया है।