इंडियाबुल्स हाउसिंग, लक्ष्मी विलास बैंक के मर्जर का रास्ता साफ

0
1293

नई दिल्ली। लक्ष्मी विलास बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के मर्जर का रास्ता साफ हो गया है। शुक्रवार को लक्ष्मी विलास बैंक ने कहा कि उसके बोर्ड ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर स्वैप एक्विजिशन यानी अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मर्जर के प्रपोजल पर अभी आरबीआई (RBI) भी विचार करेगा। उसकी मंजूरी के बाद ही दोनों कंपनियों के मर्जर का रास्ता साफ होगा। लक्ष्मी विलास बैंक ने एक बयान में कहा कि उसके शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर इंडियाबुल्स का 0.14 शेयर मिलेगा। लक्ष्मी विलास बैंक में लगातार दूसरे दिन आय 5 फीसदी का सर्किट लगा और 92.75 रुपए पर बंद हुआ। इंडियाबुल्स हाउसिंग के साथ मर्जर की खबर से प्राइवेट सेक्टर के लेंडर बैंक के शेयर को फायदा मिल रहा है।

इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर मजबूत
वहीं पिछले तीन ट्रेडिंस सेशन के दौरान इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 2 फीसदी की मजबूती के साथ 916 रुपए के स्तर पर पहुंच गया, हालांकि बाद में तेजी सीमित हो गई और शेयर 903 रुपए के आसपास क्लोज हुआ। डील की घोषणा मार्केट के क्लोज होने के बाद हुई।