WhatsApp ने अपने बिजनेस ऐप को भारत में iOS के लिए लॉन्च कर दिया है। इससे पहले आईओएस के लिए व्हाट्सऐप बिजनेस के बीटा वर्जन की काफी दिनों से टेस्टिंग हो रही थी। बता दें कि भारत में एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप का बिजनेस ऐप पहले से मौजूद है। व्हाट्सऐप के बिजनेस ऐप को एपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
बिजनेस ऐप की खासियतों की बात करें इसमें मैसिंज के लिए कुछ खास टूल्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें क्विक रिप्लाई जैसे फीचर्स भी हैं।इस ऐप की मदद से कारोबारी अपने ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सऐप के बिजनेस अकाउंट के डिस्क्रिप्शन में ई-मेल आईडी, एड्रेस और वेबसाइट की जानकारी दी जा सकती है।
साथ ही आपको बता दें कि व्हाट्सऐप के बिजनेस के साथ ग्रीन टिक मिलता है यानि अकाउंट को वेरिफाई किया जाता है। गौरतलब है कि व्हाट्सऐप ने इसी साल जनवरी में कहा था कि उसके बिजनेस ऐप के एक्टिव यूजर्स की संख्या 50 लाख से अधिक हो गई है और इसी दौरान कंपनी ने बिजनेस ऐप के डेस्कटॉप वेब वर्जन को भी पेश किया था।
व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप के फीचर्स
- ऐप में नंबर वेरिफिकेशन के बाद आपको अपनी बिजनेस प्रोफाइल लगानी होगी। प्रोफाइल में आप अपना लोगो भी यूज कर सकेंगे।
- प्रोफाइल फोटो के साथ कारोबारी ई-मेल आईडी, बेवसाइट और एड्रेस की भी जानकारी दे सकेंगे।
- इस ऐप में आप मोबाइल नंबर के साथ-साथ लैंडलाइन नंबर भी जोड़ सकते हैं। हालांकि लैंडलाइन नंबर की स्थिति में आपको वेरिफिकेशन के लिए Call me का ऑप्शन चुनना होगा।
- मोबाइल ऐप के साथ-साथ आप व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप को अपने ब्राउजर में डेस्कटॉप और लैपटॉप पर भी एक्सेस कर सकते हैं।
- व्हाट्सऐप मैसेंजर ऐप और बिजनेस ऐप आप एक ही फोन में चला सकते हैं लेकिन दोनों के लिए नंबर अलग-अलग होने चाहिए।
- इसमें लोकेशन शेयरिंग का भी विकल्प है।