नयी दिल्ली। हाजिर बाजार में मजबूत निर्यात मांग के बीच व्यापारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने में लग जाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में ग्वारगम की कीमत 27 रुपये की तेजी के साथ 8,955 रुपये प्रति 10 क्विन्टल हो गई।
एनसीडीईएक्स में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले ग्वारगम अनुबंध के भाव 27 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,955 रुपये प्रति 10 क्विन्टल हो गये जिसमें 14,075 लॉट का कारोबार हुआ।
ग्वारगम के सर्वाधिक सक्रिय मइ्र महीने में डिलिवरी वाले ग्वारगम अनुबंध के भाव भी 19 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,090 रुपये प्रति 10 क्विन्टल हो गये जिसमें 57,505 लॉट का कारोबार हुआ।