कोटा। जैन सोश्यल ग्रूप “संगिनी” कोटा का शपथ ग्रहण समारोह पुरुषार्थ भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व महापौर डाक्टर रत्ना जैन द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष स्मिता पाटनी को अध्यक्ष पद की शपथ दिलायी गई। जेएसजीआइफ के अंतर राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत ललवानी द्वारा माला जैन को उपाध्यक्ष वंदना जैन को सचिव रिंकल लोढ़ा को सहसचिव व सुनिता जैन मडिया को कोषाध्यक्ष के रूप में शपथ दिलायी गई।
इस अवसर पर निर्वाचित अध्यक्ष स्मिता पाटनी ने बताया कि पूरे वर्ष सरकारी स्कूल की छात्राओं के लिए नि शुल्क रक्त जाँच दंत व आँखों की जाँच कराई जाएगी और ज़रूरतमंद छात्रों को चश्में भी वितरित किये जायेंगे एव महिला सशक्तिकरण पर ज़ोर दिया जाएगा ।
प्रथम चरण में पाँच ज़रूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की गई एवं हर सदस्य को ग्रो हैपीनेस के तहत एक पौधा वितरित किया गया। साथ ही जागृति योजना का शुभारंभ भी किया गया। अंत में सचिव वंदना जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पूजा सेठिया व मोनिका जैन इस कार्यक्रम के संयोजक थे।