आर्थिक मंदी से घबराए निवेशक, सेंसेक्स 355 अंक लुढ़क कर 37,808 पर बंद

0
1416

नई दिल्ली। दुनिया में आर्थिक मंदी की आशंका के कारण निवेशकों में छाई बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 355 अंकों की गिरावट के साथ 37,808 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 102 अंकों की गिरावट के साथ 11,354 अंकों पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह लाल निशान में खुला। शुरुआत से ही छाई बिकवाली के कारण सेंसेक्स में पूरे दिन गिरावट का माहौल रहा। दिनभर के कारोबार में 37882 उच्चतम स्तर और 37674 निम्नतम स्तर रहा। मिडकैप शेयर 160 अंकों की गिरावट के साथ 14916 अंकों पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप शेयर 171 अंकों की गिरावट के साथ 14587 अंकों पर बंद हुए। सेंसेक्स में पीएसयू, यूटीलिटी, पावर और ऑयल एंड गैस को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

निफ्टी का हाल
50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 13 शेयर हरे और 37 शेयर लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी-50 मिडकैप 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 4884 अंकों पर और स्मॉलकैप 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ 3138 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में जेट एयरवेज 12.69 फीसदी, आरईसी लिमिटेड में 9.79 फीसदी, पीएफसी में 5.21 फीसदी, टीटीके प्रेस्टीज में 5.08 फीसदी और आईओसी में 4.72 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी में आईओसी में 4.52 फीसदी, ओएनजीसी में 4.36 फीसदी, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम में 2.48 फीसदी, कोल इंडिया में 2.26 फीसदी और पावरग्रिड में 1.59 फीसदी की तेजी रही।

इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में टाटा स्टील में 6.17 फीसदी, आईडिया में 5.92 फीसदी, जिंदल शॉ लिमिटेड में 5.76 फीसदी, डिश टीवी में 5.56 फीसदी और एडिलविस में 5.23 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट में 4.28 फीसदी, भारती इंफ्राटेल में 3.53 फीसदी, वीई़डीएल में 3.28 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 3.08 फीसदी और टाटा मोटर्स में 2.51 फीसदी की गिरावट रही।

अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट से मंदी की आशंका
विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड पिछले साल के बाद के निचले स्तर पर आ गया। यील्ड में आयी गिरावट से बाजार में वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका एक बार फिर सिर उठाने लगी है। आस्ट्रेलिया का 10 साल का बांड यील्ड भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है।

गत शुक्रवार को भी इसी चिंता में यूरोपीय बाजार लुढ़के थे जिसका असर आज एशियाई बाजारों पर भी दिखने लगा। चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंगशैंग भी बिकवाली के दबाव में है।