क्या आप भी डेटा चोरी से परेशान हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ें

0
910

नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनियों के बीच बढ़ते कॉम्पिटीशन के चलते मोबाइल डेटा पैक्स सस्ते हुए हैं और भारत में मोबाइल डेटा का फ्री-फ्लो तेजी से बढ़ा है। ऐसे में जब यूजर्स को ढेर सारा डेटा मिल रहा है तो वह अपने डेटा यूजेस पैटर्न पर ध्यान नहीं देते। एक ऑनलाइन फ्रॉड के चलते यूजर्स का करीब 10GB मोबाइल डेटा गायब हो रहा है और ज्यादातर यूजर्स को इसकी भनक तक नहीं लगती। ऐसे में कहीं आप भी तो शिकार नहीं हैं, यह समझना जरूरी है।

पिछले महीने सामने आया था कि ऐंड्रॉयड यूजर्स सिर्फ मोबाइल डेटा ही नहीं गंवा रहे, बल्कि इसके चलते उनके स्मार्टफोन की बैटरी भी तेजी से खत्म हो जाती है। Oracle के रिसर्चर्स के मुताबिक, एक ऐड फ्रॉड की वजह से लाखों ऐंड्रॉयड यूजर्स का ढेर सारा मोबाइल डेटा कंज्यूम हुआ है और डिवाइस की बैटरी लाइफ पर भी इसने असर डाला है। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कोड को ‘DrainerBot’ नाम दिया गया है।

पोस्ट के मुताबिक, यह कोड यूजर्स की जानकारी के बिना कई जीबी ऐड स्मार्टफोन्स में डाउनलोड कर देता है। यह कोड इनफेक्टेड ऐप्स की मदद से यूजर्स का मोबाइल डेटा यूज करता है। Orcle के रिसर्चर्स ने बताया कि सैकड़ों ऐंड्रॉयड ऐप्स ऐसी हैं जिन्हें एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और ये ऐप्स इस कोड से इनफेक्टेड हैं। यह ऐड फ्रॉड हर महीने करीब 10 जीबी तक डेटा कंज्यूम कर रहा था।

इस बॉट कोड से डच कंपनी Tapcore का पता लगा है। Tapcore ने इससे जुड़ी जानकारी होने से इनकार किया और कहा कि उसकी ओर से इन्वेस्टिगेशन की जा रही है। ये सारे ऐप्स अब तक गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल थे और Oracle के मार्क करने के बाद गूगल ने प्लेस्टोर पर इन ऐप्स को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। हालांकि Oracle का कहना है कि अब भी ऐसे कई ऐप्स प्लेस्टोर पर अवेलेबल हैं।

Oracle ने अपनी तरफ से इससे बचने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए। कंपनी ने कुछ ऐप्स के बारे में बताया है जो इससे इन्फेक्टेड हैं। इनमें ड्रॉ क्लैश ऑफ क्लैन्स, सॉलिटायर 4 सीजन्स, परफेक्ट 365 जैसे ऐप्स शामिल हैं। इसके अलावा इस बात का ध्यान रखें कि क्या बिना ज्यादा इस्तेमाल किए भी आपके फोन की बैटरी खत्म हो जा रही है या फोन गर्म हो रहा है। किसी ऐप को डाउनलोड करने के बाद अगर आपका डेटा ज्यादा खर्च हो रहा है तो हो सकता है कि आप इस फ्रॉड के शिकार हों।