हाजिर बाजार के संकेतों से बिनौला तेल एवं खली वायदा में गिरावट

0
1557

नयी दिल्ली। हाजिर बाजार के नकारात्मक रुख से हतोत्साहित होकर सटोरियों ने अपने जमा सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को बिनौला तेल खली की कीमत 7.5 रुपये की गिरावट के साथ 2,132 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार में कमजोर मांग के बीच पर्याप्त मात्रा में तैयार स्टॉक को देखते हुए व्यापारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की जिससे यहां वायदा कारोबार में बिनौला तेल खली कीमत में गिरावट आई।

एनसीडीईएक्स में बिनौला तेल खली के अप्रैल में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 7.5 रुपये अथवा 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,132 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 3,370 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार बिनौला तेल खली के मई में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 4.5 रुपये अथवा 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,162 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 59,930 लॉट के लिए कारोबार हुआ।