नई दिल्ली। मार्च के शुरुआती दिनों में देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार तेजी नजर आई। हालांकि हफ्ता खत्म होते तक इससे राहत जरूर मिली। शनिवार को दामों में तेजी के बाद रविवार और सोमवार को भी पेट्रोल के दाम बढ़े हैं लेकिन डीजल के दाम कम हुए हैं। रविवार को 9 पैसे की बढ़ोतरी के बाद अब सोमवार को पेट्रोल 6 पैसे महंगा हुआ है।
वहीं डीजल के दाम में रविवार को कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन सोमवार को इसमें 10 पैसे की कटौती की गई है। इससे पहले शुक्रवार को यह 10 पैसे सस्ता हुआ था। इसके बाद राजधानी में आज पेट्रोल 72.46 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 67.44 रुपए लीटर मिल रहा है।
मुंबई की बात करें तो आज यहां पेट्रोल 78.09 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 70.65 रुपए लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 75.25 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 71.27 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 74.54 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 69.23 रुपए लीटर बिक रहा है।