स्वच्छता अभियान से निखरे शहर के औद्योगिक क्षेत्र

0
611

कोटा। औद्योगिक संगठनों के सहयोग से स्वच्छता अभियान पखवाड़े के तहत चम्बल औद्योगिक क्षेत्र, इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र, रानपुर औद्योगिक क्षेत्र, औद्योगिक सम्पदा एवं इलेक्ट्रोनिक्स कॉम्पलेक्स औद्योगिक क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। पहली बार चलाये गये अभियान से पूरा औद्योगिक क्षेत्र साफ सुथरा हो गया है ।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एंव स्वच्छता ब्रांण्ड एम्बेसेडर अशोक माहेश्वरी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में गंदगी को देखते हुए स्वच्छता अभियान पखवाड़े को एक माह कर दिया गया। क्योंकि इन क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने के लिये 15 दिन कम पड़ रहे थे। साथ ही इन क्षेत्रो में भामाशाह मण्डी मुख्य रोड़ व्यापार संघ, कृषि यंत्र निर्माता संघ अनन्तपुरा एवं गोबरिया बावड़ी क्षेत्र को भी इस अभियान में सम्मिलित किया गया।

माहेश्वरी ने बताया कि पिछले 3 दिन से यह अभियान डकनिया रेल्वे स्टेशन क्षेत्र और इलेक्ट्रोनिक्स कॉप्लेक्स क्षेत्र में एलन की स्वच्छता टीम, नगर निगम के वार्ड पार्षद गिरिराज महावर, सफाई निरीक्षक प्रकाश महाराजा के प्रयास से चलाया जा रहा है जिसे शनिवार को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।

रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक एसके गर्ग क्षेत्रीय प्रबंधक पीके. शर्मा एवं संजीव सक्सेना ने बताया कि स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर अशोक माहेश्वरी के अथक प्रयास एवं सामंजस्य से चलाये गये इस अभियान के दौरान व्यापारियों, श्रमिको एवं कर्मचारियों को कोटा व्यापार महासंघ एवं भाटिया एण्ड कम्पनी के और से डस्टबीन बांटे गये।

समापन समारोह 10 को
माहेश्वरी ने बताया कि अब इसका समापन समारोह 10 मार्च को इलेक्ट्रनिक्स कॉपलेक्स डकनिया स्टेशन रोड़ नं. 1 पर पारस रेजीडेन्सी के पास आयोजित किया जायेगा। अभियान में कोटा व्यापार महासंघ, रीको, औद्योगिक संगठनो एवं नगर निगम का सहयोग रहा।