नई दिल्ली। प्रमुख सूचकांकों में छाई बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार कारोबार सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार 8 मार्च 2019 को गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक 6 अंकों की गिरावट के साथ 36719 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 14 अंकों की गिरावट के साथ 11044 अंकों पर खुला।
सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स 36 अंकों की गिरावट के साथ 36689 अंकों पर और निफ्टी 21 अंकों की गिरावट के साथ 11037 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में जय कॉरपोरेशन, ECLERX सर्विसेज लिमिटेड, केएनआर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, अवंती फीड्स लिमिटेड और रेडिको खेतान में तेजी का माहौल बना हुआ है।
निफ्टी में एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, स्टेस बैंक ऑफ इंडिया और पावर ग्रिड के शेयरों में तेजी का माहौल है। सेंसेक्स में लक्ष्मी विलास बैंक, टाटा स्टील, विप्रो, सुजलॉन और आईओसी में मंदी का माहौल है। निफ्टी में आईओसी, कोल इंडिया, जी एंटरटेनमेंट, विप्रो और एनटीपीसी में मंदी का माहौल बना हुआ है।