टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार मार्केट में जल्द ही, जानिए डीटेल

0
1210

नई दिल्ली।टाटा मोटर्स के लिए 2019 Geneva Motor Show काफी खास होने वाला है। कंपनी मोटर शो में Tata 45X कॉन्सेप्ट को Tata Altroz नाम से लोगों के सामने पेश करेगी, तो दूसरी ओर Tata H7X कोडनाम वाली नई 7-सीटर एसयूवी कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाएगी। इन दोनों के अलावा कंपनी Tata Altroz EV से भी पर्दा उठाएगी, जो देश में इलेक्ट्रिक वीइकल्स को बढ़ावा देने के प्रयास में एक बेंचमार्क स्थापित कर सकती है।

टाटा मोटर्स ने अल्ट्रॉल इलेक्ट्रिक का एक टीजर जारी किया है। इससे साफ हो गया है कि कार में एलईडी हेडलैम्प होंगे। साथ ही इसके फ्रंट में ग्रिल पर EV यानी इलेक्ट्रिक वीइकल का बैज दिया गया है। ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस टीजर में कंपनी ने लिखा है, ‘GIMS में टाटा मोटर्स के स्टोर में क्या है, इसकी एक झलक।

‘टाटा अल्ट्रॉज की बात करें, तो यह एक प्रीमियम हैचबैक है। यह अपने सेगमेंट में टर्बोचार्ज्ड इंजन वाली सबसे पावरफुल कार हो सकती है। कार पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध होगा। माना जा रहा है कि अल्ट्रॉज में टाटा नेक्सॉन वाला 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर वाला डीजल इंजन दिया जाएगा। इस कार की मार्केट में टक्कर मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 कारों से होगी।