अनुपम खेर की फिल्म ‘वन डे’ का टीज़र पोस्टर जारी

0
1007

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी अपनी हालिया फिल्म ‘द ऐक्सिडेंट प्राइम मिनिस्टर’ के बाद अनुपम खेर अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने अपनी इस अगली फिल्म का टीज़र पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया है।

ट्विटर पर पोस्ट हिए इस पोस्टर में ब्लैक बैकग्राउंड में अनुपम खेर की ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर नजर आ रही है और इसमें उनका केवल साइड फेस ही दिख रहा है। वाइट शर्ट और ब्लैक कोर्ट पहने अनुपम काफी गंभीर मुद्रा में दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘मैं अपनी अगली फिल्म #OneDay का टीज़र पोस्टर पेश कर रहा हूं।’

उन्होंने अपने इस ट्वीट में जिक्र किया है कि उनकी इस फिल्म का निर्देशन अशोक नंदा कर रहे हैं। इस पोस्टर के साथ उन्होंने कुछ और कैप्शन लिखा है, जिसमें कहा गया है, ‘नौकरी से रिटायर हुआ हूं, जिंदगी से नहीं।

मुझे उम्मीद है कि आपको पसंद आएगी।’ हालांकि, कैप्शन के अलावा यही बात इस टीज़र पोस्टर पर भी लिखी गई है। इस पोस्टर पर एक और बात लिखी गई है, जो काफी छोटे लाल अक्षरों में है। इसपर लिखा गया है, ‘हर क्राइम एक कहानी बयां करती है।’