रसोई गैस फिर से महंगी, जानिए क्‍या होंगे नए दाम

0
761

नई दिल्ली। रसोई गैस (एलपीजी) गुरुवार को प्रति सिलेंडर 2.08 रुपये महंगी हो गई। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक बिना सब्सिडी वाली गैस भी प्रति सिलेंडर 42.50 रुपये महंगी हो गई। इससे पहले लगातार तीन महीने से कीमत घट रही थीं। आइओसी ने कहा कि ईंधन के बाजार भाव पर टैक्स के प्रभाव के कारण कीमत बढ़ाना जरूरी हो गया था।

14.2 किलोग्राम का सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर अब राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार से 495.61 रुपये का मिलेगा, जो पिछले दिन तक 493.53 रुपये का मिल रहा था। इससे पहले कीमत में कुल 13.39 रुपये प्रति सिलेंडर की गिरावट हुई थी।

आइओसी ने कहा कि नॉन सब्सिडाइज्ड एलपीजी की दर प्रति सिलेंडर 42.50 रुपये बढ़ाई गई। यह बढ़ोतरी मुख्यतः अंतरराष्ट्रीय मूल्य और विदेशी मुद्रा विनिमय दर में हुए बदलाव के कारण हुई है। अब इसकी कीमत दिल्ली में 701.50 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर होगी।

एलपीजी ग्राहक बाजार भाव पर ही एलपीजी खरीदते हैं। सरकार हालांकि हर साल हर परिवार को 14.2 किलोग्राम वाले 12 सिलेंडर पर सब्सिडी देती है। सब्सिडी की राशि सीधे ग्राहक के बैंक अकाउंट में जमा हो जाती है।