नयी दिल्ली/ कोटा । वैश्विक बाजार में मजबूत रुख के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 230 रुपये मजबूत हो कर 34,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी भी 100 रुपये सुधर कर 41,350 रुपये प्रति किग्रा हो गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक बाजार में मजबूत रुख से घरेलू बाजार में सोने के प्रति धारणा मजबूती की थी और इसकी कमतों में अच्छा खासा सुधार दिखा। वैश्विक स्तर पर सोना सुधर कर 1,323.30 डालर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी भी तेजी दर्शाते हुए 15.75 डालर प्रति औंस हो गयी।
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 230 – 230 रुपये मजबूत होकर क्रमश: 34,680 रुपये और 34,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ गिन्नी 26,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बनी रही।
चांदी तैयार का भाव 100 रुपये सुधरकर 41,350 रुपये प्रति किलो हो गया जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 215 रुपये मजबूत होकर 40,177 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी। हालांकि चांदी सिक्कों की बेहतर मांग थी और इनकी कीमत 1,000 रुपये की तेजी के साथ लिवाल 82,000 और बिकवाल 83,000 रुपये प्रति सैकड़ा हो गये।
कोटा सर्राफा
चांदी 40700 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 34100 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 39770 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 34270 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 39970 रुपये प्रति तोला।