मुंबई। विदेशी पूंजी निवेश के बीच निर्यातकों के अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली करने से रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले नौ पैसे मजबूत होकर 71.22 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
मुद्रा डीलरों ने कहा कि अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों में विदेशी पूंजी निवेश से रुपये को समर्थन मिला। हालांकि, घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट ने रुपये में तेजी को थामने का प्रयास किया।
शेयर बाजारों के पास मौजूद अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 843.73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। रुपया शुक्रवार को 14 पैसे बढ़कर 71.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।