गुर्जरों के प्रतिनिधि को विश्वेंद्र सिंह ने जयपुर बुलाया, बैंसला बोले- ट्रेक पर ही होगी वार्ता

0
1217

जयपुर। पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन दूसरे दिन भी जारी है। शाम करीब 5.15 बजे सरकार के प्रतिनिधि मंडल की तरफ से विश्वेंद्र सिंह और आईएस नीरज के पवन धरना स्थल पहुंचे। इस दौरान गुर्जरों से वार्ता के लिए पहुंचा एक सदस्यीय प्रतिनिमंडल ने गुर्जरों को रविवार सुबह वार्ता के जयपुर बुलाया लेकिन गुर्जरों ने इसे ठुकराया दिया।

उन्होंने कहा कि जो भी बात होगी अब यहीं रेलवे ट्रैक पर ही होगी। विश्वेद्र ने कहा कि यहां काफी हल्ला गुल्ला है न आप हमें सुन सकते हैं और न हम बात कह सकते हैं। इसलिए बेहतर है कि आप अपना एक प्रतिनिधिमंडल भेज दें जो सरकार से बात कर लेगा। गुर्जरों ने इसे भी नकरा दिया और कहा कि हमारा कोई प्रतिनिघिमंडल नहीं है।

उधर, कर्नल किरोड़ी बैंसला की अगुवाई में गुर्जरों ने सवाईमाधोपुर के मलारना और नीमोदा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक जाम कर दिया है। इससे दिल्ली और मुंबई के बीच ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है। रेलवे ट्रैक रोकने की वजह से राजस्थान के अलावा दूसरे राज्यों में भी यात्रियों को परेशानियां हो रही हैं।

इन ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित
ट्रेन 12918 हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद, ट्रेन 12963 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर एक्सप्रेस, 12964 उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन रद्द किया गया है। साथ में ट्रेन 19024 फिरोजपुर कैंट-मुंबई सेंट्रल का मार्ग बदला आगरा कैंट, झांसी, बीना होते हुए चलाया जा रहा है। ट्रेन को पहले रेवाड़ी फुलेरा, चंदेरिया, रतलाम से चलाया जाना था।

ट्रेन 12964 उदयपुर सिटी-निजामुद्दीन का मार्ग बदला चित्तौडगढ-अजमेर-जयपुर-बांदीकुई-रेवाड़ी से जा रही, ट्रेन 19062 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस का मार्ग बदला भरतपुर-बांदीकुई-अजमेर-चंदेरिया-रतलाम से जा रही, ट्रेन 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर ट्रेन का मार्ग बदला कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर, रेवाड़ी होकर चलाई जा रही, ट्रेन 18632 अजमेर-रांची का मार्ग बदला जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट से चलाई जा रही है।

12918 हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद ट्रेन का मार्ग बदला रेवाड़ी, रिंग्स, फुलेरा, अजमेर, पालनपुर से चलाई जा रही, ट्रेन जयपुर गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते ट्रेनों पर असर 19024 फिरोजपुर कैंट-मुंबई ट्रेन का मार्ग बदला रिंग्स, फुलेरा, अजमेर, चंदेरिया, रतलाम होकर चलाई जा रही, 12473 अहमदाबाद-श्री वैष्णो देवी कटरा ट्रेन का मार्ग बदला अजमेर, फुलेरा, रिंग्स, रेवाड़ी होकर निकाली जा रही है।

ट्रेन 12963 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर ट्रेन का मार्ग बदला भरतपुर, बांदीकुई, अजमेर, चित्तौडगढ रूट से निकाली जा रही, ट्रेन 12948 पटना-अहमदाबाद ट्रेन का मार्ग बदला भरतपुर, बांदीकुई, पालनपुर रूट से निकाली जा रही, ट्रेन संख्या 59805 जयपुर-बयाना पैसेंजर को आंशिक रद्द करते हुए सवाई माधोपुर तक चलेगी, बयाना के लिए की गई रद्द 59806 बयाना-जयपुर पैसेंजर को किया आंशिक रद्द बयाना के बजाय शनिवार को सवाई माधोपुर से जयपुर तक आएगी ट्रेन।

रोडवेज ने हिण्डौन-करौली मार्ग पर बसों का संचालन बंद किया
आंदोलन को देखते हुए हिण्डौन-करौली मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। यहां गुडला गांव में गुर्जरों द्वारा जाम लगाने से रोडवेज बसें रोकी गई। करौली-हिण्डौन मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। जिससे करौली होकर जाने वाली भरतपुर, अलवर, जयपुर, मथुरा और उदयपुर की बसों का रोडवेज ने संचालन बंद कर दिया है।

भरतपुर में मंत्री विश्वेंद्र सिंह ले रहे बैठक
सरकार की ओर से बनाई कमेटी के सदस्य पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह व आईएएस अधिकारी नीरज के पवन भरतपुर पहुंच चुके हैं। यहां घना में शांति कुटीर में चल बैठक चल रही है। आईजी भूपेन्द्र साहू डीसी चन्द्र शेखर मुथा कलेक्टर डॉ आरुषि अजेय मलिक एसपी हैदर अली जैदी रहे मौजुद। कुछ समय बाद रवाना होंगे आंदोलन स्थल पर।