नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2019 Exam का पैटर्न बदल दिया है। हालांकि यह एक मामूली बदलाव है जून एग्जाम का नया सिलेबस नैशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह कंप्यूटर आधारित तीन घंटे का एग्जाम होगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च को शुरू होगी जो 30 मार्च 2019 तक चलेगी।
नेट एग्जाम 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 जून 2019 को आयोजित किए जाएंगे। NET Exam 2019 Result की घोषणा 9 जुलाई 2019 को होगी। UGC NET June 2019 एग्जाम नए सिलेबस के आधार पर ही होगा। इसलिए आवेदकों को यूजीसी वेबसाइट पर अपने कोर्स से संबंधित नए सिलेबस को देख लेना चाहिए। इसके अलावा एग्जाम पैटर्न में भी बदलाव किया गया है।
पहले यूजीसी नेट एग्जाम में पहले पेपर के बाद अभ्यर्थियों को कुछ समय का ब्रेक मिलता था। लेकिन अब UGC NET 2019 June Exam में ऐसा कोई ब्रेक नहीं मिलेगा और एग्जाम 3 घंटे का सिंगल सेशन में ही खत्म होगा।
दिसंबर 2018 में आयोजित हुए नेट एग्जाम में पहले पेपर के लिए एक घंटा दिया जाता था। इसके बाद आधे घंटे का ब्रेक मिलता था और दूसरा पेपर के लिए फिर 2 घंटे दिए जाते थे। अब एक ही सेशन में दोनो पेपर लिए जाएंगे। एग्जाम कंप्यूटर आधारित ही होगा।