कोटा। शहर के इंड्रस्ट्रियल एरिया रोड नंबर 7 पर ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली घी तैयार करने के एक कारखाने का भंडाफोड़ कर पुलिस ने कारखाने के मालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वहां से 180 किलो घी और 20 हजार खाली पैकेट, पैकिंग मशीन व अन्य सामग्री जब्त की है।
लाइट फैट एंटरप्राइजेज के छोटेलाल सैनी ने एसपी को एक परिवाद दिया था कि उनका कृष्णम के नाम से घी रजिस्टर्ड है। अनंतपुरा क्षेत्र के रोड नंबर 7 पर स्थित ऋषभ एंटरप्राइजेज द्वारा इस ब्रांड की नकल कर कृष्णम के नाम से घी बनाया जा रहा है।
इस पर एसपी ने एएसपी राजेश मील, आईपीएस अमृता दुहन, प्रोबेशनर आईपीएस महावीर व कुन्हाड़ी सीआई मुनींद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाकर गुरुवार की रात को छापा मारा। वहां पर 180 पैकेट घी के भरे हुए और 20 हजार खाली पैकेट, पैकिंग मशीन मिली।
पुलिस के अनुसार माल जब्त कर आरोपी कुन्हाड़ी निवासी प्रेमचंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में हैडकांस्टेबल राजेंद्र, कैलाश, धनराज, जगदीश, कांस्टेबल कर्मवीर, रामविलास, कैलाश व राकेश की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।