करदाताओं पर भरोसा करें कर अधिकारी : वित्त मंत्री

0
1162

नई दिल्ली।केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कर अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि वे काम के दौरान अति उत्साह से बचें, साथ ही उद्योगों से कानूनी तरीके से अपना काम करने की भी अपील की। इंटरनैशनल कस्टम्स डे के मौके पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर (सीबीआईसी) के अधिकारियों को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि करदाताओं के अनुकूल माहौल अपनाने के लिए विभाग क्या कदम उठा सकती है, इसके लिए वे संबंधित पक्षों के फीडबैक पर विचार करें।

इस सप्ताह की शुरुआत में वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले गोयल ने कर अधिकारियों से कहा कि ग्राहकों के प्रति अनुकूल दृष्टिकोण अपनाते समय वे बुद्धिमता के साथ ग्राहकों पर विश्वास करें। उन्होंने कहा, ‘अंततः हम यहां काम करने के लिए हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए हैं कि सरकार को राजस्व का नुकसान नहीं होना चाहिए, क्योंकि इसी राजस्व से देश के गरीबों की सेवा होती है, इंफ्रस्ट्रक्चर का निर्माण होता है, हमारे सीमाओं के लिए सुरक्षा का विकास होता है।’

केंद्र सरकार ने पिछले कुछ सालों में विभाग के कामकाज को करदाताओं के अनुकूल बनाने, टैक्स रेट को लगातार कम करने और कर से संबंधित नियमों के अनुपालन को आसान बनाने के लिए ‘ईमानदार प्रयास’ किए हैं। गोयल ने कहा, ‘इस समय, मैं कारोबारी समुदाय से कह सकता हूं कि कारोबार को नैतिक तरीके से चलाने का समय अब आ गया है। वह युग बीत गया, जब उनसे भारी-भरकम टैक्स, भारी इंपोर्ट ड्यूटी, बेहद ऊंचा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर वसूला जाता था, जिसके कारण लोग इससे बचने का रास्ता ढूंढते थे।’