WhatsApp पर दुनियाभर के यूजर्स के लिए आया यह नया फीचर, जानिए

0
742

नई दिल्ली। पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप WhatsApp ने पिछले साल जुलाई में भारतीय यूजर्स के लिए मेसेज फॉरवर्ड करने की लिमिट तय करने वाला फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स सिर्फ 5 लोग या फिर 5 ग्रुप में ही किसी मेसेज को फॉरवर्ड कर सकते हैं, जिसकी लिमिट पहले 20 लोगों की थी। खास बात यह है कि अब यह फीचर दुनियाभर के यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है।

यानी अब दुनियाभर में मौजूद वॉट्सऐप का कोई भी यूजर अगर एक मेसेज को किसी छठे व्यक्ति को फॉरवर्ड करने की कोशिश करेगा तो ऐप पर तुरंत इसकी जानकारी मिलेगी कि आप सिर्फ पांच लोगों को ही एक साथ मेसेज भेज सकते हैं। बता दें कि फेक न्यूज और भड़काऊ कॉन्टेंट को काबू करने के इरादे से इस कदम को उठाया गया है।

पिछले साल देश में लिचिंग की घटनाएं बढ़ने के बाद इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म की काफी आलोचना की गई थी, जिसके बाद कंपनी ने यूजर्स के लिए यह नया नियम लागू किया था। वॉट्सऐप के मुताबिक, ऐसा करने से यह सुनिश्चित होगा कि इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप एक प्राइवेट मेसेजिंग ऐप ही रहे और गलत जानकारियां व अफवाहों को फैलने से रोका जा सके।