नई बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज भारत में 29 जून को होगी लॉन्च

0
1059

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू भारत में सातवीं जनरेशन की 5-सीरीज सेडान ला रही है, इसे 29 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मर्सिडीज़ ई-क्लास, जगुआर एक्सएफ, ऑडी ए6 और वोल्वो एस90 से होगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग और प्री-ऑडर शुरू कर दिए हैं।

डिजायन के मोर्चे पर नई 5-सीरीज काफी आकर्षक है, इस में बीएमडब्ल्यू की फ्लैगशिप सेडान 7-सीरीज की झलक दिखाई देती है। भारत आने वाली नई 5-सीरीज में तीन इंजन विकल्प दिए जा सकते हैं, इन में दो डीज़ल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प शामिल होगा।

520डी वेरिएंट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन मिलेगा, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा। 530डी वेरिएंट में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर डीज़ल इंजन आएगा, जो 265 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देगा।

530आई वेरिएंट में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, इसकी पावर 252 पीएस और टॉर्क 350 एनएम होगा। सभी इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे।