रिलायंस इंडस्ट्रीज को Q3 में रेकॉर्ड 10,251 करोड़ का शुद्ध मुनाफा

0
1322

मुंबई।रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अक्टूबर-दिसंबर 2018 तिमाही में 10,251 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट की घोषणा की है। पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले इस बार प्रॉफिट में 8.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

RIL एक तिमाही में 10 हजार करोड़ से अधिक प्रॉफिट कमाने वाली पहली भारतीय निजी कंपनी बन गई है। पिछली तिमाही में कंपनी को 9,420 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वार को कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इसका राजस्व मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 56 फीसदी बढ़कर 171,336 करोड़ रहा। ग्रुप के टेलिकॉम वेंचर जियो को इस तिमाही में 831 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जोकि तिमाही दर तिमाही के आधार पर 22.10 फीसदी अधिक है।