स्कोडा की Superb Corporate Edition भारत में लॉन्च

0
1301

नई दिल्ली। स्कोडा ने भारत में 2019 सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च कर दिया। 2019 स्कोडा सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन की कीमत 23.99 लाख रुपये रखी गई है। स्कोडा की यह नई फ्लैगशिप सिडैन कैंडी व्हाइट और मैग्नेटिक ब्राउन रंगों में उपलब्ध होगी।

नई कार में 1.8-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 180hp का पावर और 320Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कुछ समय बाद इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलने की संभावना है।

इसके कैबिन में 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो मिरर लिंक, ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ आता है। इस वेरियंट में एक ऐप भी है जो रेडियो, म्यूजिक और नेविगेशन को कंट्रोल करता है। इसमें कूल्ड ग्लव-बॉक्स और 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी दिया गया है।

कार में ह्यूमिडिटी सेंसर की सुविधा है, जो विंडस्क्रीन पर फॉग को कम करता है। सेफ्टी की बात करें, तो नई सुपर्ब 8-एयरबैग्स, एबीएस और ईएससी से लैस है। मार्केट में इसकी टक्कर Volkswagen Passat और Honda Accord Hybrid जैसी कारों से होगी।