कोटा।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट के फाॅर्म में करेक्शन के लिए वेबसाइट पर विंडो ओपन कर दी है। नीट में पहली बार स्टूडेंट्स को एग्जामिनेशन सिटी बदलने का अवसर भी दिया गया है। अब तक एग्जामिनेशन सिटी में करेक्शन नहीं किया जा सकता था।
इस साल मोबाइल नंबर और मेल आईडी को छोड़कर सभी ऑप्शन में करेक्शन का मौका दिया गया है। स्टूडेंट्स अपने नाम, माता-पिता का नाम, एग्जामिनेशन सिटी सहित अन्य बदलाव भी कर सकते हैं। मेडिकल कॅरियर काउंसलर पारिजात मिश्रा ने बताया कि समय रहते करेक्शन कर ले। 31 जनवरी के बाद करेक्शन का मौका नहीं मिलेगा।
ऐसे कर पाएंगे करेक्शन
छात्र को एनटीए के साइट पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण संख्या व पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। इसके बाद पेज पर दिए गए निर्देश के अनुसार करेक्शन का प्रोसेस पूरा करना होगा।