बिकवाली से सेंसेक्स 156 अंक लुढ़का, निफ्टी 10750 से नीचे बंद

0
1048

नई दिल्ली। बैंकिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और मेटल सेक्टर में रही बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज की बीएसई 156 अंकों की गिरावट के साथ 35853 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई 1053 शेयर हरे और 1477 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई के अधिकांश सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बीएसई मिडकैप 74 अंकों की गिरावट के साथ 15102 अंकों पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप 65 अंकों की गिरावट के साथ 14536 अंकों पर बंद हुआ।

निफ्टी का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बैंकिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बिकवाली के कारण 57 अंकों की गिरावट के साथ 10,750 के स्तर से नीचे 10,737 अंकों पर बंद हुआ। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 12 शेयर हरे और 38 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

निफ्टी में फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी मिडकैप-50 में .34 अंकों की गिरावट रही और यह 4859 अंकों पर बंद हुआ। स्मॉलकैप-50 में .24 फीसदी की गिरावट रही और यह 3135 अंकों पर बंद हुआ।

इन शेयरों में रही तेजी
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के बीएसई में जेट एयरवेज के शेयरों में 15.72 फीसदी, Strides फार्मा साइंस लिमिटेड के शेयरों में 8.21 फीसदी, सिम्फनी के शेयरों में 7.09 फीसदी, यस बैंक के शेयरों में 5.98 फीसदी और CASTROL इंडिया के शेयरों में 5.07 फीसदी की तेजी रही।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में यस बैंक के शेयरों में 5.83 फीसदी, इंफोसिस के शेयरों में 2.60 फीसदी, सनफार्मा के शेयरों में 1.60 फीसदी, बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1.46 फीसदी और मारुति के शेयरों में 1.43 फीसदी की तेजी रही।

इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई में डीमार्ट के शेयरों में 11.04 फीसदी, टाटा स्टील के शेयरों में 9.95 फीसदी, डिश टीवी के शेयरों में 5.88 फीसदी, Linde इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 5.11 फीसदी और फेडरल बैंक के शेयरों में 5.03 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में विप्रो के शेयरों में 4.93 फीसदी, गेल के शेयरों में 3.96 फीसदी, इंडियबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में 2.77 फीसदी और एलएंडटी के शेयरों में 2.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।