कोटा।आयकर विभाग कोटा प्रभार की ओर से कोटा नई धानमंडी स्थित हार्डवेयर का कारोबार करने वाली फर्म हेम्सन ट्रेडर्स व उनके साझेदारों के यहां शुक्रवार को सर्वे की कार्रवाई शुरू की गई है। आयकर विभाग के 40 अधिक कर्मचारी और अधिकारी सर्वे में लगे हुए हैं। फर्म का बड़ा कारोबार है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार कोटा, झालावाड़ और सवाईमाधोपुर आईटी टीम ने इस फर्म के साथ अन्य सहयोगी फर्मों को भी जाँच के दायरे में लिया है। अभी तक जांच में बिना बिल के कारोबार करने और स्टॉक में गड़बड़ी मिली है।दस्तावेजों की जांच अभी जारी है । कार्रवाई शनिवार को भी जारी रहने की संभावना है । अधिकारियों का मानना है कि इस सर्वे में करोड़ों रुपए की अघोषित आय उजागर होने की संभावना है ।