चार दिन की तेजी के बाद सस्ता हुआ सोना, जानिए क्या रहे दाम

0
1198

नई दिल्ली/ कोटा आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग कमजोर पड़ने से शुक्रवार 11 जनवरी 2019 को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 40 रुपए लुढ़ककर 33,030 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। चांदी भी 60 रुपए की गिरावट के साथ 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। गत दिवस स्थानीय बाजार में इस साल सोना पहली बार 33 हजार के पार पहुंचा था।

आभूषण निर्माता इस स्तर पर खरीद करने से आज बचते दिखे। इससे पीली धातु में मामूली गिरावट देखी गई। कारोबारियों का कहना है कि सोने को विदेशी बाजार से समर्थन मिल रहा है और इसलिए आगे इसमें तेजी लौट सकती है। विदेशों में शुक्रवार को सोना हाजिर 4.05 डॉलर की बढ़त में 1,292.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा आठ डॉलर की मजबूती के साथ 1,295.40 डॉलर प्रति औंस बोल गया। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में आर्थिक सुस्ती के मद्देनजर फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में वृद्धि का क्रम टूट सकता है। इसे डॉलर पर दबाव आया है तथा पीली धातु को बल मिला है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.12 डॉलर की बढ़त में 15.68 डॉलर प्रति औंस पर रही।

कोटा सर्राफा
चादी 39200 रुपए प्रति किलोग्राम ।
सोना केटबरी 32850 रुपए प्रति दस ग्राम। सोना 38320 रुपए प्रति तोला ।
सोना शुद्ध 33000 रुपए प्रति दस ग्राम। सोना 38490 रुपए प्रति तोला ।