Vivo Nex 5,000 रुपये तक सस्ता, इसमें है पॉप अप कैमरा

0
1567

वीवो ने पिछले साल भारत में अनोखे पॉप अप कैमरे वाले स्मार्टफोन वीवो नेक्स को लांच किया था। लांचिंग के समय भारत में वीवो नेक्स की कीमत 44,990 रुपये थी। अभी कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अमेजॉन पर आयोजित वीवो कार्निवाल में इस फोन को 5,000 रुपये की कटौती के साथ बेचा था, वहीं अब कंपनी ने हमेशा के लिए वीवो नेक्स की कीमत में कटौती कर दी है। वीवो नेक्स को अब 39,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

वीवो नेक्स की स्पेसिफिकेशन
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo Nex में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1 और 6.59 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2316 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है और इसमें 8 जीबी की रैम व 128 जीबी की स्टोरेज है।

वीवो नेक्स में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0 और ओटीजी का सपोर्ट मिलेगा। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है और 3डी फेशियल रिकॉग्निशन भी है। माइक्रो यूएसबी टाइप सी पोर्ट है।

वीवो नेक्स का कैमरा
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX363 का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है, वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में 4000mAh की बैटरी हो जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रियर कैमरे के साथ पोट्रेट बोकेह, एआर स्टीकर्स, स्लो मोशन और बैकलाइट एचडीआर मोड मिलेगा।