नई दिल्ली। Xiaomi भारत में अपना नया टीवी लॉन्च करने वाली है। बता दें कि शाओमी ने हाल ही में चीन में अपने एलईडी टीवी के 75 इंच और 65 इंच के मॉडल को लॉन्च किया है। चीन के बाजारों में शाओमी द्वारा टीवी के नए वेरियंट लॉन्च करने के बाद से ही कहा जा रहा था कि भारत में भी शाओमी जल्द ही बड़ी स्क्रीन वाले एलईडी टीवी लॉन्च करेगी।
इस खबर पर मुहर उस वक्त लग गई जब शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी। अपने ट्वीट में मनु ने अपकमिंग टीवी का एक टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा मानना है कि बड़ा अनुभव हमेशा बेहतर होता है।’
शेयर की गई तस्वीर में टीवी के स्क्रीन का निचला हिस्सा दिख रहा है जहां बेजेल पर Mi ब्रैंडिंग दी गई है। इसके साथ ही तस्वीर में ऊपर दाईं तरफ शाओमी का लोगो दिया गया है। इसके साथ ही टीवी स्क्रीन के सामने रिमोट कंट्रोल रखा हुआ है और तस्वीर में एकदम नीचे की तरफ लिखा हुआ है ‘द बिग पिक्चर’। टीजर से यूजर्स की उत्सुकता काफी बढ़ गई है।
नवबंर 2018 में शाओमी ने चीन में Xiaomi Mi LED TV 4 का 65 इंच का मॉडल लॉन्च किया था। यह टीवी पैचवॉल यूआई के साथ ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके साथ ही इसमें ऐआई पावर्ड वॉइस सिस्टम भी दिया गया है। यूजर्स को बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए इस टीवी में डॉल्बी+डीटीएस साउंड सिस्टम मौजूद है।
रैम और स्टोरेज की अगर बात करें तो यह टीवी 2जीबी रैम और 16जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 4K डिस्प्ले के साथ आने वाले इस टीवी की कीमत चीन में 5,999 युआन है जो भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 63,000 रुपये है। हालांकि भारत में इस टीवी को कब तक लॉन्च किया जाएगा और इसकी क्या कीमत होगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।