नई दिल्ली। Nokia के मोबाइल बनाने वाली कंपनी HMD Global ने भारत में अपने फीचर फोन पोर्टफोलियो में एक फोन जोड़ा है। यह फोन Nokia 106 है। फोन में 1.8 इंच का डिस्प्ले है और इसके नीचे की-बोर्ड दिया गया है। इस फोन 2 सिम को सपॉर्ट करता है। फोन में 4MB की रैम है और यह MTK6261D प्रोसेसर से पावर्ड है। Nokia 106 की बैटरी लाइफ शानदार है। कंपनी के मुताबिक, आप सिंगल चार्ज के बाद इस फोन से सुबह से लेकर रात तक बात कर सकते हैं।
फोन में है क्लासिक स्नेक Xenzia गेम
कंपनी का दावा है कि Nokia 106 15.7 घंटे तक का टॉक टाइम देता है और इसका स्टैंडबाय टाइम 21 दिन तक है। आप Nokia 106 को चार्ज करने के लिए माइक्रो-USB चार्जर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Nokia 106 में क्लासिक स्नेक Xenzia गेम दिया गया है। इस फोन में आप 2,000 कॉन्टैक्ट्स रख सकते हैं। फोन में 500 तक मेसेज स्टोर हो सकते हैं। इसके अलावा, इसमें LED टॉर्च और आपका पसंदीदा रेडियो स्टेशन सुनने के लिए FM रेडियो दिया गया है।
1,299 रुपये है इस फोन की कीमत
इस फोन का वजन 68 ग्राम है। फोन में 800mAh की लिथियम ऑयन बैटरी है। फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। Nokia 106 डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध है और भारत में इसकी कीमत 1,299 रुपये है। कंपनी ने अक्टूबर 2018 में Nokia 8110 4G बनाना फोन लॉन्च किया था और अब कंपनी ने मार्केट में नया फीचर फोन उतारा है।