कोटा। द वेदास वूमेन डवलपमेंट एंड कल्चरल सोसायटी एवं कोटा ज्ञानद्वार एजुकेशन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 29 दिसंबर को डीसीएम रोड स्थित द ग्रेट आहलुवालिया मॉल में द रॉयल दीवा कॉन्टेस्ट का सेमीफाइनल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ग्रैंड फिनाले में मुख्य अतिथि ADM City पंकज ओझा होंगे ।
कार्यक्रम संयोजक अनीता चौहान व नीता पारेख ने प्रेसवार्ता में बताया कि 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले रॉयल दिवा कांटेस्ट के सेमी फाइनल कार्यक्रम के दौरान जोड़ी जोरदार कॉन्टेस्ट का आयोजन होगा, जिसमें पारिवारिक रिश्तों में मीठास लाने का एक अनूठा प्रयास किया जाएगा।
जोड़ी जोरदार के माध्यम से सास-बहू, मां-बेटी, ननद-भाभी, देवरानी-जेठानी, प्यारी बहनें, सखी-सहेलियां श्रेणी के अनुसार तीन मिनट में एक्टिंग, मिमक्री, सिंगिंग और डांसिंग का टैलेंट प्रस्तुत कर सकेंगी ।
इस कार्यक्रम को सभी महिलाओं के लिए ऑपन फ़ॉर ऑल रखा गया है। सभी विजेतओं को 5 जनवरी 2019 को एलेन के समर्थ कैंपस में आयोजित होने वाले द रॉयल दीवा कॉन्टेस्ट ग्रांड फिनाले में आकर्षित उपहार एवं क्राउन पहनाकर सम्मानित किया जाएगा।
Royal Diva Contest में डायरेक्ट एंट्री चाहने वाली महिलाएं आहलुवालिया मॉल में सेमी फाइनल के दौरान रैंप वॉक के साथ एक मिनट का इंट्रोडक्शन के साथ ऑडिशन देना होगा।कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को मोटिवेट करने के साथ उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।
ग्रांड फिनाले कार्यक्रम में बॉलीवुड कलाकार विशाल ओमप्रकाश शर्मा, मिसेज एशिया इंटरनेशनल डॉ. अनुपमा सोनी व मिसेज इंडिया ग्लोब डॉ. नीतू लाहोटी , मिसेज इंडिया प्राइड ओफ नेशन डॉ आशिमा विजय, अफशांन सलीम आदि उपस्थित रहेंगे।