नयी दिल्ली/कोटा । स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ने और वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 100 रुपये चढ़कर 32,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से सोने की तरह चांदी भी 125 रुपये की मजबूती के साथ 38,125 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
कारोबारियों ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच स्थानीय जौहरियों की मांग बढ़ने से सोने में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,273.90 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.68 प्रतिशत के लाभ के साथ 14.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 100-100 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 35,500 रुपये और 32,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
इससे पिछले दो सत्रों में सोना 300 रुपये चढ़ा था। गिन्नी के भाव 25,000 रुपये प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे। चांदी हाजिर 125 रुपये की बढ़त के साथ 38,125 रुपये प्रति किलोग्राम तथा साप्ताहिक डिलिवरी 140 रुपये की बढ़त के साथ 37,681 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा।
कोटा सर्राफा
चांदी 38000 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 32350 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37730 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 32500 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37900 रुपये प्रति तोला।