नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही 20 रुपये का नया नोट जारी करेगा जिसमें अतिरिक्त फीचर्स शामिल होंगे। यह जानकारी केंद्रीय बैंक के एक दस्तावेज के अनुसार सामने आई है। केंद्रीय बैंक इससे पहले 10,50,100 और 200 रुपये के नए नोट जारी कर चुकी है। इसके साथ ही नोटबंदी के बाद आरबीआई ने 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे।
नए लुक वाले नोटों को महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत नवंबर 2016 से पेश किया जा रहा है। ये पहले जारी किए गए नोटों की तुलना में आकार और डिजाइन में भिन्न हैं। 500 और 1000 रुपये के प्रतिबंधित नोटों के अलावा, पुरानी सीरीज के तहत जारी किए गए नोट भी मान्य होंगे।
आरबीआई के डेटा बैंक के अनुसार 31 मार्च 2016 तक बाजार में 20 रुपये के 4.92 बिलियन नोट प्रचलन में थे। मार्च 2018 तक यह संख्या दोगुनी से अधिक होकर लगभग 10 बिलियन हो गई।
गौरतलब है कि 20 के नोटों की संख्या मार्च 2018 तक बाजार में प्रचलित नोटों की कुल संख्या का 9.8 फीसद हिस्सा हैं।