तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 77, निफ्टी 20 अंक सुधरा

0
909

मुंबई।शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 77.01 अंक (0.21%) और निफ्टी 20.35 अंक (0.19%) की तेजी के साथ क्रमशः 36,347.08 और 10,908.70 पर बंद हुआ। दुनिया भर के शेयर बाजारों में बिकवाली के बीच बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, रीयल्टी और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 141 अंक गिर गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 140.51 अंक यानी 0.40 प्रतिशत गिरकर 36,129.56 अंक पर आ गया। पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 1,310 अंक चढ़ा था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 47.50 अंक यानी 0.44 प्रतिशत गिरकर 10,840.85 अंक पर आ गया।

ब्रोकरों ने कहा कि वैश्विक वृद्धि के कमजोर रहने की निवेशकों की चिंताओं के चलते अमेरिका के वॉल स्ट्रील में तेज गिरावट के बीच एशियाई बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा। इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखा। इसके अलावा, हालिया तेजी के बाद हुयी मुनाफावसूली से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।