नई दिल्ली। सैमसंग अब अगले साल लॉन्च होने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लॉन्च की तैयारी कर रही है। पिछले कुछ हफ्तों से Samsung Galaxy S10 को लेकर लगातार लीक व रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आ रही हैं। अभी तक कई रिपोर्ट्स में सैमसंग के 2019 में आने वाले फ्लैगशिप हैंडसेट्स को फरवरी, 2019 में होने वाले MWC इवेंट के आसपास लॉन्च करने की उम्मीद है।
अब गैलेक्सी एस10, एस10 प्लस और एस10 लाइट की कीमत, रिलीज डेट और स्पेसिफिकेशन्स एक बार फिर लीक हुए हैं। Gizmodo UK की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस10 स्मार्टफोन 20 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के तुरंत बाद सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर्स शुरू हो जाएंगे। डिवाइस की बिक्री 8 मार्च से शुरू होने की खबरें हैं।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 के तीन वेरियंट लॉन्च करेगी। गैलेक्सी एस10 के स्टैंडर्ड वेरियंट में कर्व्ड डिस्प्ले होगी। इसके अलावा गैलेक्सी एस10 प्लस और तीसरा किफायती वेरियंट गैलेक्सी एस10 लाइट भी लॉन्च किया जाएगा। गैलेक्सी एस10 लाइट में कर्व्ड डिस्प्ले नहीं दी जाएगी।
इसके अलावा, इस रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 को 128 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है, जिनकी कीमत क्रमशः 799 यूरो (करीब 72,000 रुपये) और 999 यूरो (करीब 90,000 रुपये) होगी। T3 पब्लिकेशन की एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी एस10 के 128 जीबी वेरियंट की कीमत 720 डॉलर और 412 जीबी वेरियंट की कीमत 840 डॉलर हो सकती है।
इसके अलावा गैलेक्सी एस10 प्लस को 128 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। एस10 प्लस के 128 जीबी वेरियंट की कीमत 899 यूरो (करीब 81,000 रुपये), 512 जीबी वेरियंट की कीमत 1,099 यूरो (करीब 99,000 रुपये) हो सकती है।
वहीं 1 टीबी वेरियंट स्टोरेज को लेकर खबरें हैं कि इसे 1,399 यूरो (करीब 1,26,000 रुपये) में बेचा जाएगा। वहीं गैलेक्सी एस10 लाइट के 128 जीबी वेरियंट की कीमत 669 यूरो (करीब 60,000 रुपये) हो सकती है।
Samsung Galaxy S10: स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक से पता चलता है कि एस10 में 6.1 इंच कर्व्ड डिस्प्ले और गैलेक्सी एस10 प्लस में 6.4 इंच की बड़ी डिस्प्ले और गैलेक्सी एस10 में 5.8 इंच डिस्प्ले हो सकती है। गौर करने वाली बात है कि हाल ही में टिप्सटर इवान ब्लास ने भी अपनी रिपोर्ट में यही जानकारी दी थी।
अभी सैमसंग गैलेक्सी एस10 में आने वाली रैम को लेकर कोई खबर नहीं आई है। हालांकि, अमेरिका में इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर जबकि दूसरे बाजारों में एक्सीनॉस 9820 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
इसके अलावा, लीक से पता चलता है कि गैलेक्सी एस10 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया जाएगा। स्मार्टफोन में इनफिनिटी-ओ (सेल्फी के लिए डिस्प्ले पर कटआउट के साथ) डिस्प्ले होने की भी खबरें हैं। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ गैलेक्सी ए8एस लॉन्च किया है।